हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेजेपी के जन चौपाल अभियान की शुरुआत, दुष्यंत ने प्रदेश सरकार पर किया वार - फतेहाबाद में नशा

कुरुक्षेत्र के गांव मथाना से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जन चौपाल अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा और साथ ही सरकार को घोटाला सरकार करार दिया.

dushyant chautala

By

Published : Jul 31, 2019, 11:08 PM IST

कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है. बुधवार को जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र से जेजेपी के जन चौपाल अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनोहर लाल सरकार घोटालों की सरकार बन गई है. रोडवेज घोटाला, भर्ती घोटाले के बाद अब खनन घोटाला सामने आया है जिसमें 150 करोड़ की मंथली सरकारी कर्मचारियों के पास जाती थी.

वहीं फतेहाबाद में नशे के बढ़ते कारोबार पर बयान देते हुए दुष्यंत चौटाला ने सीएम को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि केवल फतेहाबाद में ही नहीं बल्कि अम्बाला से लेकर सिरसा तक के इलाके में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. गुरुग्राम के हर पब और ढाबे पर नशे का कारोबार पुलिस की निगरानी में चल रहा है. गृह विभाग मुख्यमंत्री के अंदर है और वो इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके अधिकारी भी इसमें लिप्त है.

यहां देखें वीडियो.

सिरसा में किसानों के जल समाधि लेने के मामले पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में बारिश अच्छी हुई है. इसके बाद भी सरकार वहां के किसानों को पानी नहीं पहुचा पा रही है. हरियाणा के हिस्से का पानी वो दिल्ली को दे रहे हैं और हरियाणा के किसान ऐसा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details