हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ये कोरोना महामारी से लड़ने का वक्त है, ना कि प्रचार करने का- कांग्रेस विधायक - मेवा सिंह कटाक्ष बीजेपी

कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने लाडवा में मक्के की फसल की खरीद नहीं होने पर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया, विधायक ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों को धान न लगाकर मक्के की फसल लगाने के लिए दिन रात प्रचार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को मक्के की फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है.

Congress MLA Mewa Singh targeted Haryana BJP in Ladwa
लाडवा विधायक ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों, सरकार को बताया किसान विरोधी

By

Published : Jun 14, 2020, 11:42 AM IST

कुरुक्षेत्र:लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह लाडवा में मक्के की फसल की खरीद न होने को लेकर किसानों से मिलने मंडी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों को धान न लगाकर मक्के की फसल लगाने के लिए दिन रात प्रचार कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ किसान मक्के की फसल को मंडियों में औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार साबित हो रही है. विधायक मेवा सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है किसानों की मक्के की फसन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम करे.

लाडवा विधायक ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों, सरकार को बताया किसान विरोधी

वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायक ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये समय महामारी से लडऩे का है, ना कि प्रचार कर भोंपू बजाने का, अगर इस लड़ाई में सरकार ने लापरवाही बरती तो हरियाणा में भी दिल्ली और मुंबई जैसे हालात हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश में रोज 300 से 400 कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

सरकार अपनी पीठ थपथपाने और बीमारी को राजनीतिक इवेंट बनाने की बजाय, स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे. आज राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का समय है, चाहे सरकार हो या फिर विपक्ष, मेवा सिंह ने कहा गाइडलाइनंस में ऐसे तमाम राजनीतिक, सामाजिक समारोह, सेमिनार और बैठकों पर रोक है जिनमें भीड़ जुटने की संभावना है. इसके बावजूद भी बीजेपी सैंकड़ों लोगों को इकठ्ठा कर उनकी जान से खिलवाड़ करने का काम करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के पास ख़र्च करने के लिए इतना ही धन है तो उसे कोरोना की लड़ाई में इस्तेमाल करना चाहिए, ना कि वर्चुअल रैलियों में, अपनी उपलब्धियां गिनवाने से पहले सरकार को अपनी विफलताओं पर भी नजऱ डाल लेनी चाहिए.

ये भी पढ़िए:सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

मेवा सिंह ने कहा कि ये सिर्फ विफलताओं, घोटालों और यूटर्न की सरकार बनकर रह गई है, अगर हम सरकार की विफलताएं गिनवाने के लिए रैलियां करेंगे तो लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. लेकिन ये समय राजनीतिक टकराव की बजाए आपसी सहयोग का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details