कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में शाम साढ़े 6 बजे बीजेपी कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचेगे.
CM मनोहर आज कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - कुरुक्षेत्र
जानकारों के मुताबिक ये बीजेपी के आने वाले विधानसभा के लिए रणनीति है. अभिनंदन कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. ताकि विधानसभा चुनावों में बीजेपी लोकसभा चुनाव के परिणाम दोहरा सके.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
ये भी पढ़ें- 'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'
बता दें कि सीएम खट्टर प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन कार्यक्रम में शमिल हो रहे हैं. जानकारों के मुताबिक ये बीजेपी के आने वाले विधानसभा के लिए रणनीति है. अभिनंदन कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. ताकि विधानसभा चुनावों में बीजेपी लोकसभा चुनाव के परिणाम दोहरा सके.
Last Updated : Jun 14, 2019, 8:05 AM IST