कुरुक्षेत्र:लघु सचिवालय के बाहर पिछले 25 दिनों से विकास बोर्ड से हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. बताया जा रहा है कि 16 मई को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से लगभग 70 कर्मचारियों को केडीबी प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रशासन द्वारा पुलिस बुलवाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था.
वहीं अब सफाई कर्मचारी का कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय के बाहर पिछले 25 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे हैं कर्मचारियों की सुध लेने अभी तक ना तो कोई अधिकारी आया है और ना ही किसी नेता ने इनकी सुध ली है.
कुरुक्षेत्र में विकास बोर्ड से हटाए गए सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया था. उस दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया था कि सभी सफाई कर्मचारियों को जल्द ही वापस नौकरी पर रख लिया जाएगा. परंतु बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून
सफाई कर्मचारियों के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले तो सरकार कोरोना योद्धाओं को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित कर रही थी. लेकिन अब एक ही कलम के झटके से उनकी रोजी-रोटी तक छीन ली गई. उनका कहना है कि जब तक उनको वापस नौकरी पर नहीं रखा जाएगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.