कुरुक्षेत्र: शाहबाद के गांव रामनगर के खेत में बिहार मूल के छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर लठ मारकर मौत के घाट उतार दिया. भाई की हत्या के बाद आरोपी दूसरे खेत में जाकर काम करने लगा. 3 दिन बाद शव से बदबू उठने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो बड़े भाई का शव पड़ा मिला.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नशे में झगड़ा हुआ था और छोटे भाई ने तैश में आकर बड़े भाई के सिर पर डंडा मार दिया. शाहबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है.
खेत के मालिक गुलजार सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वो ठेके पर जमीन लेकर खेतीबाड़ी का काम करता है. उसने गन्ने की फसल के लिए दो सगे भाइयों को बुलाया था. एक खेत में बिजली की व्यवस्था ना होने पर दोनों भाई उसके दूसरे खेत में रहने लगे.