कुरुक्षेत्र:हरियाणा सरकार के द्वारा दुकानदारों और दूसरे संस्थानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में ढील दी गई है. सरकार ने ऑड-ईवन के तहत सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक व्यापारिक संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है.
सरकार के इस फैसले को लेकर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि उन्होंने शहर के समाजसेवी लोगों के साथ और जितने भी व्यापारिक संस्थान हैं उन सभी संस्थाओं से बातचीत करके शहर की मार्केट खोलने का निर्णय लिया है. जिसमें दुकानदार और दूसरे संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार