हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

थानेसर के विधायक ने दुकानें खोलने के फैसले का किया स्वागत - विधायक सुभाष सुधा बयान लॉकडाउन बाजार खुले

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ऑड-ईवन के तहत दुकानें खोलने की इजाजत दी है. वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों के पालन के साथ बाजार खोले गए हैं.

BJP MLA subhash sudha
BJP MLA subhash sudha

By

Published : May 24, 2021, 3:39 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा सरकार के द्वारा दुकानदारों और दूसरे संस्थानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में ढील दी गई है. सरकार ने ऑड-ईवन के तहत सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक व्यापारिक संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है.

सरकार के इस फैसले को लेकर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि उन्होंने शहर के समाजसेवी लोगों के साथ और जितने भी व्यापारिक संस्थान हैं उन सभी संस्थाओं से बातचीत करके शहर की मार्केट खोलने का निर्णय लिया है. जिसमें दुकानदार और दूसरे संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना करने की बात कही गई है.

थानेसर के विधायक ने दुकानें खोलने के फैसले का किया स्वागत

ये भी पढ़ें- दुकानों को खोलने के आदेश के बाद दुकानदार खुश, ऑड-ईवन के तहत इतने बजे तक खुलेंगे बाजार

उन्होंने साथ ही कहा कि वह लोगों से और दुकानदारों से ये अपील करते हैं कि वह अपने संस्थान खोलने पर सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 के जो नियम हैं जिनमें मास्क पहनना, दो गज की दूरी और भीड़ ना करना शामिल है उनका पालन करें.

साथ ही विधायक ने कहा कि इस चीज को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि व्यापारी और छोटे दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. विधायक ने कहा कि पूरी तैयारी के बाद ही मार्केट को खोलने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें-31 मई तक बढ़ा हरियाणा में लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details