कुरुक्षेत्र: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को पीपली अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, लाडवा के विधायक मेवा सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार किसानों को जानबूझकर परेशान कर रही है. सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद काफी लेट शुरू की गई है.
हुड्डा ने कहा कि पहले किसान की फसल को एमएसपी से कम दाम में खरीदा गया और अब जाकर एमएसपी पर खरीद शुरू की. अब भी किसानों की समय पर पेमेंट नहीं की जा रही. जितनी धान पूरे हरियाणा से मंडी में आनी है अब तक उसमें से सिर्फ 5 प्रतिशत की खरीद हो पाई है.