कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी.
भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को बताया 'नेम चेंजर', कहा- सिर्फ नाम बदलने का किया काम - भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा धर्म नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया और बीजेपी पर निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व सीएम (फाइल फोटो)
बीजेपी पर तंज
इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी नेम चेंजर है. इसने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है.
छात्रों के बहाली की मांग
वहीं हुड्डा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तुरंत बहाली करने की मांग की.