कुरुक्षेत्र: अंबेडकर चौक पर जन संघर्ष मंच हरियाणा भीम आर्मी में पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया. जिसको लेकर संगठन से जुड़े लोगों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरी दिए जाने वाले आरक्षण को समाप्त करने के निर्णय को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
जन संघर्ष मंच हरियाणा की महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है उसको निरस्त करने के लिए सरकार तुरंत अध्यादेश लाए और आरक्षण के मुद्दे को संविधान की नौवीं सूची में शामिल किया जाए. सुदेश कुमारी ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है जबकि संविधान में पिछड़ा वर्ग के उत्थान के प्रयास के लिए लिखा गया है.