कुरुक्षेत्र:आयुष विभाग की तरफ से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में इम्यूनिटी किट बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य के तहत आयुर्वेदिक विभाग की टीमें गांव-गांव में जाकर 50 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के व्यक्ति को बूस्टर किट देंगी. इतना ही नहीं पुलिस, बैंक और प्रशासनिक अधिकारियों को दोबारा से बूस्टर किट बांटने का कार्य शुरु कर दिया गया है.
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल में आयुष विभाग के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी ने कोरोना से पीडि़त व्यक्तियों को घर में जाकर बूस्टर किट दी. जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना के रिकवरी केसों में तेजी से इजाफा हुआ. अब फिर हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान की टीम द्वारा बूस्टर किट वितरण करने का कार्य शुरू किया गया है.
आयुष विभाग गांव-गांव जाकर बांट रहा इम्यूनिटी किट
विभाग के डाक्टरों द्वारा शुक्रवार को लघु सचिवालय के विभिन्न विभागों में बूस्टर किटों का वितरण किया गया है. ये किट आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कुमार आनंद, सतबीर सिंह और गौरव ने लघु सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को मुहैया करवाई. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुदेश जाटियान ने कहा कि जिला आयुष विभाग के सभी आयुष चिकित्सक और अन्य पूर्ण स्टाफ पूरे जी जान के साथ पूरे जिले में औषधि वितरण करने में लगे हुए हैं.