कुरुक्षेत्र: विजिलेंस टीम ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में रिश्वतखोरी के आरोप में एएसआई जयभगवान को गिरफ्तार (Bribery policeman arrested in Pehowa) किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में की गई शिकायत को रफा-दफा करने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. 9 हजार रिश्वत लेने के बावजूद बाकी पैसों का दबाव बना रहा था. विजिलेंस की टीम ने 6 हजार के साथ पिहोवा अदालत से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता संजू का कहना है कि उसके खिलाफ किसी ने पिहोवा थाना शहर में शिकायत दी थी. उस शिकायत को रफा-दफा करने की एवज में एएसआई जय भगवान ने उससे 20 हजार की रिश्वत मांगी. मामला 15 हजार में तय हुआ था. 9 हजार रुपये वह पहले दे चुका था लेकिन 6 हजार देने की स्थिति में नहीं था. जब उस पर ज्यादा दबाव बना गया तो उसने विजिलेंस में शिकायत कर दी.