हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के चलते 1970 के दशक जितनी साफ हुई कुरुक्षेत्र की हवा - air quality kurukshetra

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, लॉकडाउन का वातावरण पर अनुकूल प्रभाव हुआ है.

coronavirus lockdown effect in kurukshetra
लॉकडाउन कुरुक्षेत्र

By

Published : May 16, 2020, 11:02 AM IST

कुरुक्षेत्र: करोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सामान्य जीवन में बहुत से बदलाव आ चुके हैं. 22 मार्च से लगे लॉकडाउन को करीब 2 महीने होने को हैं. इस दौरान लोगों के अंदर बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं. कई बार ये लॉकडाउन पुराने समय की भी याद दिला रहा है.

लॉकडाउन लगने के कुछ समय बाद ही वातावरण में भी सुधार होने लगा. हवा की शुद्धता 1970 के दशक के बराबर हो गई है. वहीं पहले सगे संबंधियों के मिलने पर उसे गले लगाया जाता था और हाथ मिला कर अभिनंदन किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अब पुराने तरीके से हाथ जोड़ कर अभिनंदन कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के बचा जा सके.

लॉकडाउन के कारण हवा की शुद्धता 1970 के बराबर हुई

लॉकडाउन में लोगों ने अपने आप को व्यस्त रखने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बना लिया है जिसके कारण इंटरनेट डाटा की भी खपत अधिक हो गई है और डिजिटल मीडिया भी लोगों कि लगातार पसंद बनता जा रहा है.

वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने पर अब मास्क लगाना भी अनिवार्य हो चुका है और भविष्य में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि मास्क लगाए बिना कोई यात्रा करना या किसी दुकान पर सामान लेना संभव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details