कुरुक्षेत्र: करोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सामान्य जीवन में बहुत से बदलाव आ चुके हैं. 22 मार्च से लगे लॉकडाउन को करीब 2 महीने होने को हैं. इस दौरान लोगों के अंदर बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं. कई बार ये लॉकडाउन पुराने समय की भी याद दिला रहा है.
लॉकडाउन लगने के कुछ समय बाद ही वातावरण में भी सुधार होने लगा. हवा की शुद्धता 1970 के दशक के बराबर हो गई है. वहीं पहले सगे संबंधियों के मिलने पर उसे गले लगाया जाता था और हाथ मिला कर अभिनंदन किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अब पुराने तरीके से हाथ जोड़ कर अभिनंदन कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के बचा जा सके.