कुरुक्षेत्रः अशोक अरोड़ा के इनेलो को अलविदा कहने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि अशोक अरोड़ा की अपनी कोई पहचान नहीं थी. अभय ने कहा कि इनेलो ने उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया और विधायक, मंत्री, विधासभा अध्यक्ष तक बनाया लेकिन उन्होंने स्वार्थ के तहत हमे छोड़ा है. उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में इनेलो अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी लेकिन इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने पार्टी दफ्तर में बैठकर लोगों को मायूस किया. उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि अरोड़ा ने पार्टी को पिछले 1 साल से मजबूत करने की जगह कमजोर किया.
अशोक अरोड़ा के इस्तीफे को अभय ने बताया स्वार्थ इनेलो है तैयार
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इनेलो का कार्यकर्ता कभी भी बैरक में नहीं गया है. हमारी सभी तैयारियां पूरी है जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस दौरान चौटाला परिवार के एक होने पर उन्होंने कहा कि खाप के सामने जो वादा किया था वो आज भी अपने वादे पर कायम है. उनके बड़े भाई अजय चौटाला जो भी फैसला लेते हैं उनके हर फैसले पर फूल चढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र: अशोक अरोड़ा ने INLD से दिया इस्तीफा, ऐलान करके भावुक भी हुए
बीजेपी पर जुबानी हमला
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है और 75 बार का दावा करने वाले बीजेपी 15 पार भी नहीं कर पाएगी. अभय ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में हर वर्ग परेशान है. कर्मचारी कभी चंडीगढ़ कुच करते हैं तो कभी करनाल मुख्यमंत्री आवास पर धरना देते हैं. आंगनवाड़ी, गेस्ट टीचर, रोडवेज कर्मचारी हर वर्ग में हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली रंग जनता देख चुकी है और आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे अभय चौटाला 25 सितंबर को कैथल में देवीलाल जयंती अवसर पर होने वाले समारोह का निमंत्रण देने आए हुए थे.
कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं
10 सितंबर को हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका करते हुए इनेलो से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस फैसले के बाद से राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अशोक अरोड़ उनकी तरह कुछ लोगों की साजिश का शिकार हुए हैं. वहीं कांग्रेसी नेताओं ने अशोक अरोड़ा को कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक अगर अशोक अरोड़ा कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी. हालांकि पिछले काफी समय से अशोक अरोड़ा के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंःअशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी ताकत: सुरजेवाला