कुरुक्षेत्र: पीपली से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तक जाने वाली सड़क का मुद्दा फिर गरमाने लगा है. एक तरफ जहां थानेसर विधायक सुभाष सुधा कार्य शुरू होने की बात कह रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर नए बस स्टैंड के सामने धरना प्रदर्शन (Aam aadmi party protest) किया. इस दौरान सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए थानेसर विधायक का इस्तीफा मांगा.
देश के 50 प्रदूषित शहरों में कुरुक्षेत्र शामिल-आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि सालों से इस सड़क का निर्माण कार्य रुका पड़ा है, लेकिन थानेसर विधायक रोजाना नए-नए दावे सड़क को लेकर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क के कारण दुकानदारों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है. शहर की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं. शर्म की बात है कि देश के 50 प्रदूषित शहरों में कुरुक्षेत्र का भी नाम शामिल हो चुका है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए.