हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

साइकिल के साथ ट्रक के नीचे आया बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में कैद हादसा - शाहाबाद ट्रक सड़क हादसा बच्चा जिंदा

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक बच्चा सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. ये पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसकी फुटेज देखने पर हर कोई यही कह रहा है कि ऐसे खतरनाक हादसे में बच्चे का सलामत बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

kurukshetra child truck accident
kurukshetra child truck accident

By

Published : Oct 22, 2020, 7:18 AM IST

कुरुक्षेत्र:शाहाबाद में बुधवार को 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' की कहावत चरितार्थ हुई है. यहां लाडवा रोड पर मानसरोवर कोल्ड स्टोर के सामने एक 10 वर्षीय बच्चा साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गया, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. ये हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.

दरअसल, 10 वर्षीय आर्यन अपने दोस्त के साथ साइकिल पर जा रहा था. मानसरोवर कोल्ड स्टोर के सामने दोनों पैदल ही सड़क पार कर रहे थे. वहीं एक ट्रक भी खड़ा था. दोनों ने उसके आगे से जैसे ही निकलना शुरू किया तो अचानक से ट्रक चल पड़ा. ट्रक चालक की नजर साइकिल और बच्चों पर नहीं पड़ी, जिस कारण आर्यन साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गया जबकि उसका दोस्त सड़क को पार कर चुका था.

साइकिल के साथ ट्रक के नीचे आया बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में कैद हादसा

उसके दोस्त के शोर मचाने पर ट्रक के सहचालक ने ट्रक चालक को ट्रक रोकने को कहा. बच्चा पिछले टायर के नीचे आने ही वाला था कि ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए और बच्चा सकुशल बाहर निकल गया. ये सारी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए. आर्यन को मामूली चोट आई है.

ये भी पढ़ें-मल्टी रिकवरी फैसिलिटी सेंटर से खाद में तब्दील होगा कचरा, दूर होगी गंदगी की समस्या

बता दें कि, आर्यन सातवीं क्लास में पढ़ता है और उसके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. आर्यन के परिजनों ने इसे नवरात्रों में मिला माता रानी का आशीर्वाद बताया है. फिलहाल आर्यन इस घटना से घबराया व सहमा हुआ है और किसी से बात भी नहीं कर पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details