कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के हल्का शाहबाद में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब कई पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शाहबाद मारकंडा की सिटी चौकी और शाहबाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए.
शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को शाहबाद में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से आठ खटरावाला महोल्ला, एक गोपी विहार और एक थाना शाहबाद में मिला है. वहीं कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 729 हो गई है जिसमें से 414 ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.
डॉ. अशोक ने बताया कि आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक पांच पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी पुलिस कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. दो दिन पहले तीन पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जबकि कल एक और पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.