हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शाहबाद में सोमवार को मिले 10 नए कोरोना केस, अब तक पांच पुलिसकर्मी संक्रमित

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले के शाहबाद हल्के में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

shahbaad corona update
shahbaad corona update

By

Published : Aug 10, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 10:50 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के हल्का शाहबाद में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब कई पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शाहबाद मारकंडा की सिटी चौकी और शाहबाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए गए.

शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को शाहबाद में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से आठ खटरावाला महोल्ला, एक गोपी विहार और एक थाना शाहबाद में मिला है. वहीं कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 729 हो गई है जिसमें से 414 ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.

शाहबाद में सोमवार को मिले 10 कोरोना पॉजिटिव केस.

डॉ. अशोक ने बताया कि आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक पांच पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी पुलिस कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. दो दिन पहले तीन पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जबकि कल एक और पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-सोमवार को हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 794 केस, 42 हजार पार हुए मरीज

इन 4 दिनों में शाहबाद में अब तक 5 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी पुलिस कर्मचारियों को कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. डॉ. अशोक ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जहां कंटेनमेंट जोन है वहां ना आए और सैनिटाइजर व मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.

बता दें कि, कुछ दिन पहले तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर डीएसपी व थाना प्रभारी सहित 35 पुलिस कर्मचारियों के सैंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए गए. जिनमें से अब तक पांच पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों में शुरू होगा सीरो-सर्वेक्षण- स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated : Aug 10, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details