हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

देश के 10 ऐतिहासिक स्थलों का समय बदला, अब रात 9 बजे तक यहां घूम सकेंगे आप - कुरुक्षेत्र

पर्यटन को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक स्मारकों को देखने अधिक से अधिक लोग आएं इसके लिए सरकार ने अब 10 ऐतिहासिक धरोहरों को सूर्योदय से लेकर रात नौ बजे तक आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है. इनमें हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित शेख चिल्ली का मकबरा भी शामिल है.

Sheikh Chilli's Tomb

By

Published : Jul 29, 2019, 8:01 PM IST

चंडीगढ़: संस्कृति मंत्रालय ने 10 ऐतिहासिक धरोहरों को अब सूर्योदय से लेकर रात नौ बजे तक आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है. वर्तमान में अधिकतर स्मारकों के द्वार शाम छह बजे तक बंद हो जाते हैं.

जिन ऐतिहासिक धरोहरों का समय बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है उनमें- दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग मकबरा, कुरुक्षेत्र में शेख चिल्ली का मकबरा, भुवनेश्वर में राजा रानी मंदिर, खजुराहो में दूल्हादेव मंदिर, कर्नाटक में पट्टडकल स्मारक समूह, कर्नाटक में गोल गुम्बद, महाराष्ट्र में मंदिरों का समूह (मार्कण्डा), उत्तर प्रदेश (वाराणसी) में मान महल और गुजरात में रानी की वाव शामिल हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्कृति एवं पर्यटन प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को कहा कि इस सूची में शामिल कुछ स्थानों पर मंदिर हैं जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. लोग रात में भी मंदिर जाते हैं इसलिए इन स्थानों पर जाने का समय शाम छह बजे के बाद बढ़ाया गया है.इससे पहले राज्यों से आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए दो मंत्रालयों द्वारा गठित एक समिति ने इस तरह के 35 स्मारकों पर चर्चा की थी जिन्हें आम जनता के लिए रात दस बजे तक खुला रखे जाने का प्रस्ताव था. समिति ने पहले चरण में इनमें से 10 धरोहरों में नया समय लागू करने और इसे रात नौ बजे तक करने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details