करनाल: तरावड़ी कस्बे के दयानगर में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या (murder in karnal dayanagar colony) करने की घटना सामने आई है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके लड़के गोविंद का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. गोविंद के पास लड़की ने फोन करके कहा कि उसकी मां उनके रिश्ते के लिए तैयार हो गई है. लड़की के बुलाने पर भरोसा करके गोविंद उनके घर चला गया और लड़की के परिवार वालो ने उसकी पीटकर हत्या कर दी. परिवार के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस. पुलिस का कहना है कि तरावड़ी की वाल्मीकि बस्ती के रहने वाले गोविंद की प्रेम प्रसंग के चलते देर रात दयानगर में लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ओर परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
गोविंद के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को धोखे से बुलाकर हत्या की गई है. परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर घरवालों ने प्रदर्शन भी किया. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दयानगर में पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच तो एक युवक गोविंद बुरी तरह घायल मिला. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की बदला गैंग ने की हत्या