करनाल: जिले के निसिंग कस्बे में एक व्यापारी के बेटे का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया. आपको बता दें कि फिरौती की पूरी रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने निसिंग के प्लाईवुड और हार्डवेयर व्यापारी के 30 साल बेटे विश्व भारती उर्फ विशु की हत्या कर दी.
खनौरी-पातड़ा के पास बरामद हुआ युवक का शव
युवक का शव पंजाब के खनौरी-पातड़ा से बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में निसिंग के ही मुख्य आरोपी अमनदीप उर्फ अमन बाबा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं.
फिरौती के पैसे पूरे न मिलने पर युवक की हत्या पूछताछ में बदमाश ने बताया कि पूरे पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने कपड़े से गला घोंट कर विशु को मार दिया था और बाद में शव नहर में फेंक दिया था. बता दें कि बदमाशों ने पांच लाख की फिरौती की मांग की थी और व्यापारी से उन्हें ढाई लाख ही रुपए मिले थे.
आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश
इस मामले में आरोपी अमनदीप को आज अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जायेगा. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान : नहीं थम रहा जेके लोन अस्पताल में मौत का सिलसिला, अब तक 110 बच्चों ने तोड़ा दम