करनाल:राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे घनी झाड़ियों के अंदर से संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी गली अवस्था में एक महिला का शव मिला.
सूचना मिलने पर थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह टीम सहित मौके का मुआयना करने पहुंचे और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मौका मुआयना करने के बाद शुरुआती जांच में ये दिख रहा है कि महिला का शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना है. शव में कीड़े चल रहे थे.