हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: घोघड़ीपुर फाटक अंडरपास में भरा करीब 6 फीट पानी

करनाल शहर के घोघड़ीपुर फाटक अंडरपास में थोड़ी सी बारिश से जलभराव हो गया. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

water logging in Ghoghadipur Under Pass in karnal
water logging in Ghoghadipur Under Pass in karnal

By

Published : Jul 5, 2020, 10:52 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल की मानसून की पहली बारिश में ही पोल खोल दी है. कुछ देर की बारिश से ही घोघड़ीपुर फाटक के अंडरपास में जल भराव हो गया. जिससे लोगों को परशानी का सामना करना पड़ा.

आपको बाता दे कि कुछ समय पहले जनता की सुविधा के लिए घोघड़ीपुर फाटक के नीचे आने-जाने के लिए अंडरपास बनवाया गया था. लेकिन एक बारिश ने इस अंडरपास की पोल खोलकर रख दी है.

करनाल: घोघड़ीपुर फाटक अंडरपास में भरा करीब 6 फीट पानी

इस अंडर पास में करीब 6 फुट तक पानी भर गया है. कई लोगों के वाहन पानी मे जाने की वजह से खराब हो गए और कई के वाहन को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया. अंडर पास की दीवार पर जल निकासी के लिए नंबर भी लिखे हुए हैं, लेकिन कोई भी कर्मचारी उन नम्बरों पर फोन नहीं उठाता.

गौरतलब है कि हर साल दावे किए जाते हैं कि पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए हैं. पाइपलाइन डाल दी गई हैं और दावा किया जाता है कि जल भराव नहीं होगा. लेकिन बारिश सभी दावों की पोल खोल देती है.

ये भी पढ़ें- बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details