करनाल:प्रदेश में नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम के चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में करनाल के इंद्री नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के भी उपचुनाव इलेक्शन कमीशन ने घोषित किए हैं. जो इसी महीने की 27 तारीख को होगा. जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
इंद्री नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 पर उपचुनाव के लिए 27 दिसंबर को होगी वोटिंग - हरियाणा नगर पालिका चुनाव 2020
इंद्री नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के भी उपचुनाव इलेक्शन कमीशन ने घोषित किए हैं. जो इसी महीने की 27 तारीख को होगा. जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
बता दें कि यहां उम्मीदवार 11 दिसंबर से 16 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 17 दिसंबर को इसकी छंटनी होगी और 18 दिसंबर को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. जिसको लेकर इंद्री नगर पालिका पूरी तरह से तैयार है.
इंद्री नगरपालिका के सेक्रेटरी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि यह उपचुनाव इंद्री नगर पालिका और करनाल प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा और यहां पर इलेक्शन ऑफिसर भी तैनात किया गया है. कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए यह चुनाव करवाया जाएगा.