करनाल:करनाल के घरौंडा के अलीपुर खालसा गांव की निवासी एक महिला ने छत में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Woman committed suicide in Karnal) ली है. सुसाइड करने से पहले महिला ने एक व्यक्ति के साथ फोन पर बातचीत भी की और उसके बाद अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए फंदा लगा लिया. इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. करीब 47 सेकंड की पहली वीडियो में महिला फोन पर एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर वाद विवाद कर रही है.
इस बातचीत के बाद महिला द्वारा बनाई गई दो मिनट की दूसरी वीडियो में वह अपने गले में फंदा डालती दिखाई दे रही है. मौत से पहले बनाई गई इस वीडियो में महिला ने तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
करनाल में महिला ने किया सुसाइड. मृतक महिला के पिता और इस मामले के शिकायतकर्ता वेदप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को सुसाइड करने से पहले ऋतु ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सरिता, प्रमोद और मोना राय की वजह से वह बहुत परेशान थी और इन्हीं की वजह से वह आत्महत्या कर रही है और यहीं तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. वीडियो बनाने के बाद ऋतु ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू (Woman suicide case in Karnal) कर दी है.
करनाल के सेक्टर (suicide in Karnal sec 6) छह की निवासी ऋतु की शादी टयोंढा गांव के करण सिंह के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चें भी है. किन्हीं कारणों से दंपति की आपस में बन नहीं पाई और जिसके दोनों के तलाक का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. पुलिस शिकायत के मुताबिक, ऋतु अब अलीपुर खालसा गांव की महादेव कॉलोनी में अपने मित्र प्रमोद यादव के साथ अपनी मर्जी से रह रही थीय आरोप है कि प्रमोद ऋतु के साथ नहीं रहना चाहता था और उस पर उसे छोड़ने का दबाव बना रहा था. जब बात नहीं बनी, तो प्रमोद ऋतु को छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें:PANIPAT: पुलिसवालों पर ही झपट पड़ा तेंदुआ, अफरा तफरी के माहौल में ऐसे हुआ रेस्क्यू, देखें वीडियो