करनाल:हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh) की शुरुआत हो गई है. इसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) कर रहे हैं. रविवार को करनाल से इस कार्यक्रम का आगाज़ हुआ. लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने ऐलान किया कि कार्यक्रम का अगला पड़ाव जींद (Jind) होगा. जो दुष्यंत चौटाला और बीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों का गढ़ माना जाता है.
करनाल में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि विपक्ष ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया, लेकिन अब तक के पूरे कार्यकाल में सत्ताधारी दलों की तरफ से ना अपने मेनिफेस्टो और ना ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया. ऐसे में महज मौकापरस्ती और स्वार्थ पूर्ति के लिए बनी सरकार को और वक्त नहीं दिया जा सकता. इसीलिए कांग्रेस विधायक दल ने फैसला लिया है कि अब वह हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच में जाएगा और सीधा लोगों से संवाद स्थापित करेगा.