हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम का आगाज, करनाल के बाद अब जींद में दम दिखाएंगे पूर्व सीएम हुड्डा - bhupinder singh hooda karnal

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Elections in Haryana) भले ही अभी दूर हों, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh) के माध्यम से प्रदेश में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. हुड्डा ने ऐलान किया कि इस कार्यक्रम का अगला पड़ाव जींद (Jind) होगा.

now former CM Hooda will show his strength in Jind
करनाल के बाद अब जींद में दम दिखाएंगे पूर्व सीएम हुड्डा

By

Published : Oct 11, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 3:10 PM IST

करनाल:हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh) की शुरुआत हो गई है. इसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) कर रहे हैं. रविवार को करनाल से इस कार्यक्रम का आगाज़ हुआ. लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने ऐलान किया कि कार्यक्रम का अगला पड़ाव जींद (Jind) होगा. जो दुष्यंत चौटाला और बीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों का गढ़ माना जाता है.

करनाल में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि विपक्ष ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए 2 साल का समय दिया, लेकिन अब तक के पूरे कार्यकाल में सत्ताधारी दलों की तरफ से ना अपने मेनिफेस्टो और ना ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लागू किया गया. ऐसे में महज मौकापरस्ती और स्वार्थ पूर्ति के लिए बनी सरकार को और वक्त नहीं दिया जा सकता. इसीलिए कांग्रेस विधायक दल ने फैसला लिया है कि अब वह हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच में जाएगा और सीधा लोगों से संवाद स्थापित करेगा.

कार्यक्रम में विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचे अलग-अलग तबके के लोगों ने विपक्ष के सामने अपनी समस्याएं रखीं. इन्हें सुनने के बाद हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का कोई भी तबका गठबंधन सरकार से खुश नहीं है. आज किसान सरकारी डंडों से सड़क पर पिट रहे हैं तो उसकी फसल मंडी में पिट रही है. उन्होंने खुद प्रदेश की मंडियों में देखा है कि बार-बार तारीखों में बदलाव करने के बावजूद अब तक धान की सुचारू खरीद शुरू नहीं हुई है.

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा डंडा उठाने वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयानों की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. इसलिए जो लोग डंडे की चोट मारने की बात करते हैं, उन्हें जनता वोट की चोट से जवाब देगी. डंडे की चोट तो दो-चार दिनों में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट का असर पूरे 5 साल तक रहता है.

ये भी पढ़ें-भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम खट्टर के गृह जिले से की 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम की शुरुआत

Last Updated : Oct 11, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details