करनाल:मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में लगातार हत्या की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. करनाल की चौधरी कॉलोनी में देर रात अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से युवक की हत्या कर दी. युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
करनाल में क्राइम ग्राफ चरम पर ये भी पढ़ें: अंबाला कपड़ा मार्केट में भीषण आग, देखते ही देखते तीन दुकानों में रखा सामान हुआ खाक
करनाल में रोजमर्रा हो रही एक के बाद एक हत्याओं से शहरवासी दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. पुलिस का कहना है कि युवक की गर्दन पर चाकू या किसी तेजधार हथियार से वार किए गए. जिस कारण उसकी मौत हो गई.
देर रात जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने युवक को तड़पते देखा. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.