हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में 5 लाख के इनामी कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - karnal crime news

करनाल पुलिस को दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. इनमें से एक के ऊपर 5 लाख का इनाम था और दूसरे पर 2 लाख का इनाम था.

wanted gangster arrested karnal
wanted gangster arrested karnal

By

Published : Mar 11, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:15 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में जुर्म पर लगाम लगाने के लिए करनाल पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में गुरुवार को करनाल पुलिस ने दो कुख्यात इनामी हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इन कुख्यात बदमाशों पर लूट, मर्डर के कई केस दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान कृष्ण दादुपुर और सनी मास के रूप में हुई है. कृष्ण दादुपुर पर 5 लाख का इनाम था और सनी मास पर 2 लाख का इनाम था. पुलिस ने इनके पास से एक क्रेटा गाड़ी, 8 लाख कैश, 3 पिस्तौल, 200 जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और कई मॉडम बरामद किए हैं.

एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि तीन साल तक पुलिस को छकाने के बाद कृष्ण दादुपर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. वहीं कृष्ण दादुपर के साथ उसके साथी सन्नी मास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कृष्ण दादुपर मोस्ट वांटेड बदमाश है और उस पर करनाल पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी रखा हुआ था, वहीं सन्नी मास पर भी 2 लाख का इनाम था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

कृष्ण दादुपर पर बबली अंजनथली की हत्या का आरोप है. बबली की हत्या 2018 में उसी के गांव में की थी, वहीं 2019 में कृष्ण दादुपर ने बबली के रिश्तेदार पिंटू की भी हत्या की थी. ये हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी. जिसके बाद से पुलिस ने दोनों को मोस्ट वांटेड घोषित करके इनाम घोषित कर दिया था.

इनके तार विदेश से भी जुड़े हैं. ऐसे में ये भी पता लगाया जाएगा कि इनकी विदेश से कौन मदद करता था. वहीं ये दोनों आरोपी बबली के भाई नरेश (जो जेल में है) और उनके रिश्तेदार रोमिल को भी मारने की प्लानिंग बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में डीजे नाइट में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर में की 'पावरी'

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details