हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज - करनाल में आईपीएल सट्टेबाजी

करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने मुंबई इंडियन व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे मुकाबले में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

IPL Betting
IPL Betting

By

Published : Apr 18, 2021, 7:18 PM IST

करनाल: बीती देर शाम को करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम को विश्वसनीय सूचना मिली कि मीर सदन मोहल्ला के एक मकान में चेन्नई में चल रहे मुंबई इंडियन व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का टी-20 क्रिकेट के मैच पर सट्टा खेला जा रहा है. पुलिस की डिटेक्टिव टीम द्वारा मीर सदन मोहल्ला जिला करनाल के मकान में रेड कर मौका से दो आरोपियों दीपक उर्फ दीपा वासी सुभाष गेट करनाल व गुरचरण उर्फ काका दयालपुरा गेट करनाल को मीर मदान मोहल्ला करनाल के मकान से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- करनाल में कई दिनों से घर के अंदर से आ रही थी बदबू, अंदर जाकर देखा तो हुआ खुलासा

आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनी के सात मोबाइल फोन, एक एलईडी टीबी, एक केल्कुलेटर, दो पेन, तीन फोन चार्जर, एक एक्सटेंशन बोर्ड, एक सेट अप-बॉक्स, दो रिमोट व कुल 860 रुपये नगद बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हरजिंदर सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि दीपक व गुरुचरण मीर सदन मोहल्ला करनाल के एक मकान में चेन्नई मे चल रहे मुंबई व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपील 2021 का टी-20 क्रिकेट का मैच चल रहा है. जो मोबाईल फोन व एलईडी के माध्यम से पैसे दांव पर लगा कर जुआ खेल रहे हैं और मैच पर सट्टा लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुंभ पर दंगल: निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की पहलवान योगेश्वर दत्त को 'धोबी पछाड़'!

वे फोन के माध्यम से कहते हैं लखपति बन जाओ, जो मनचाही टीम, विकेट व रन पर 100 रुपये के सट्टा लगाने पर जीत पर कमीशन काट कर 900 रुपये मिलेंगे. अगर आपकी मनचाही टीम विकेट व रनों पर लगाए गए पैसे हार गए तो लगाई गई रकम हजम समझी जाएगी. जो मैच समाप्त होने पर कुछ ग्राहकों से बाद में पैसे लेते है और कुछ से नकद लेते है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई अमल में लाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details