करनाल:करनाल जिले के गांव सिरसी के पास एक ट्रक ने कंबाइन को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को करनाल के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
करनाल में ट्रक ने कंबाइन को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत - करनाल में ट्रक ने कंबाइन को मारी टक्कर
करनाल के सिरसी गांव के पास शनिवार रात एक सड़क हादसा हो गया. जहां सड़क किनारे खड़ी कंबाइन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
आस पास के लोगों ने बताया कि शनिवार रात को कंबाइन सड़क के किनारे खड़ी थी. गांव सिरसी निवासी सलिंद्र कंबाइन कर्मचारियों के लिए खाना लेकर आया था. इस दौरान ट्रक ने पीछे से कंबाइन को टक्कर मार दी. जिससे सलिंद्र ट्रक की चपेट में आ गया और दो मजदूर कंबाइन के नीचे दब गए और एक घायल हो गया. दबे हुए मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं घायल व्यक्ति कैथल के एक गांव का बताया जा रहा है. जिसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन बिजनेस से 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुई डोमेस्टिक मार्केट, व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट