हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सिरसा में दहेज की बली चढ़ी बेटी, आप नेताओं ने बीजेपी विधायक को बताया शराबी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident in Rewari) में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. आज विश्वभर में हाइपरटेंशन दिवस मनाया जा रहा (WORLD HYPERTENSION DAY 2022) है. पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HARYANA
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 17, 2022, 11:02 AM IST

1. हरियाणा: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Accident in Rewari) में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं.

2. WORLD HYPERTENSION DAY: भारत में हर चार में से एक व्यक्ति हाई BP का मरीज, ज्यादातर लोग साइलेंट किलर से अनजान

आज विश्वभर में हाइपरटेंशन दिवस मनाया जा रहा (WORLD HYPERTENSION DAY 2022) है. इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है.

3. सुशील गुप्ता बोले- अब बदलाव के मूड में है प्रदेश की जनता, हरियाणा बदलने की मुहिम शुरू करेंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट से हरियाणा बदलने की मुहिम शुरू होगी. पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हरियाणा बदलने के लिए पहुंचने वाले लाखों लोगों के समक्ष मुहिम का शुभारंभ करेंगे

4. क्या कांग्रेस के चिंतन शिविर से बदलेंगे पार्टी के हालत, जानिए क्या है राजनीतिक विश्लेषकों की राय

एक तरफ जयपुर में चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में कांग्रेस पार्टी नई रणनीति के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर चुकी है. वहीं, तीन दिनों के चिंतन शिविर के बाद पार्टी ने बड़े सुधारों की घोषणा की है. जिनमें मुख्य रूप से पार्टी में युवाओं की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया गया है. पार्टी में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फार्मूला लागू करने, संगठन में हर स्तर पर युवाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने और अगले लोकसभा चुनाव से 50 प्रतिशत टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का भी फैसला किया गया (chintan shivir in udaipur) है.

5. सिरसा में सीएम के संभावित दौरे को लेकर बैठक, SP बोले- किसी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी बर्दाशत

सिरसा में 29 मई को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आने वाले हैं. सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है.

6. दहेज की बली चढ़ी बेटी, महिला ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

डबवाली में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जान दे (Woman Commit Suicide In Sirsa) दी. महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मारा गया है. डबवाली शहर थाना पुलिस ने पति समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

7. आतंकी अलर्ट पर झुग्गी झोपड़ियों में चलाया गया सर्च अभियान, चेक किये गये पहचान पत्र

हरियाणा में पुलिस लगातार अलर्ट (police on alert in haryana) मोड पर है. करनाल में पकड़े गये चार खालिस्तानी आतंकियों के बाद पुलिस पूरे प्रदेश में सर्च अभियान चला रही है. इसी के तहत भिवानी जिले की झुग्गी झोपड़ियों में पुलिस ने छानबीन की.

8. हरियाणा की इस बस्ती में बने हैं 7 गज जमीन पर तीन मंजिला मकान, लोग भी हैरान

कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. जरुरत में इंसान कई बार ऐसे जुगाड़ पैदा कर लेता है जो नजीर बन जाते हैं. हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा मुहल्ला है जो अपने अनोखे घरों के लिए चर्चित है. ये मुहल्ला आवश्यकता में पैदा हुआ ऐसा ही जुगाड़ है जो शौक कम मजबूरी ज्यादा लगती है.

9. हरियाणा में सिख समाज के कार्यक्रम में भिंडरावाले का पोस्टर, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगे

करनाल में सिख समाज के कार्यक्रम में उस समय बवाल मच गया जब कुछ लोग जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) का पोस्टर लेकर पहुंच गये. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.

10. गुरुग्राम मे लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती ने की आत्महत्या

साइबर सिटी गुरुग्राम में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल (lover committed suicide in gurugram) के शव पंखे से लटके हुए मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है. पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details