देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
3 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर. - हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है.
- सदन में जाते समय कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के लिए सदन में जाते हुए कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और सरकार की विफलताएं गिनवायेगी. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया जाएगा.
- गैरकानूनी गर्भपात मामले में आएगा फैसला
पंचकूला के बहुचर्चित गैरकानूनी गर्भपात व रुपये लेने के मामले में बचाव पक्ष के वकील द्वारा अदालत में लगाई गई याचिका पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनायेगी.
- गीतांजलि मर्डर केस की होगी सुनवाई
आज गीतांजलि मर्डर केस में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी. गीतांजलि का शव जुलाई 2013 को गुरुग्राम के एक पार्क में मिला था. गीतांजलि की हत्या का आरोप उनके पति पूर्व जज रवनीत गर्ग पर है.
- गुरुग्राम में अवैध निर्माण मामले की सुनवाई
आज गुरुग्राम में अवैध निर्माण के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
- हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से
आज से हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.