करनाल: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से जारी है. लेकिन सरकार किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है. जिसे देखते हुए किसान संगठनों ने किसानों से पूरे भारत में 3 दिन के लिए टोल टैक्स फ्री कराए जाने का आह्वान किया था. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
इसी के मध्यनजर शुक्रवार को करनाल के बसताड़ा गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स को किसानों द्वारा फ्री करा दिया गया. वहीं शनिवार को भी ये टोल टैक्स फ्री ही रहा. बताया जा रहा है कि ये टोल टैक्स हरियाणा का सबसे महंगा टोल टैक्स है.