करनाल: कोहरे के बढ़ने के साथ हादसों के बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला करनाल से सामने आया है जहां आज सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे-44 पर तीन ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई.
इस हादसे में एक चालक घायल हो गया. हालांकि गनीमत ही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक का टायर पंचर होने के बाद ट्रक नेशनल हाईवे पर काफी देर से खड़ा था जिसमें एक के बाद एक ट्रकों ने पीछे से टक्कर मार दी.
घने कोहरे के कारण करनाल में NH-44 पर ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत तीन ट्रकों की इस भिड़ंत के बाद नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा करवाया. जिसके बाद बाधित हुए यातायात को चलाया गया. इस हादसे में एक ट्रक चालक घायल हो गया जिसको करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-करनाल में लूट और डकैती को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. जिस कारण से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. सड़कों के एक तरफ किनारों पर खराब हुए वाहन खड़े रहते हैं जिस कारण घने कोहरे के बीच दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं.