करनाल: हरियाणा-उतरप्रदेश सीमा का आखिरी गांव नालीपार के रहने वाले तीन छात्र यमुना नदी में डूब गए. जानकारी के मुताबिक गांव नालीपार के रहने वाले 15 से 16 साल की उम्र के 6 छात्र यमुना नदी में नहाने आए थे. जिनमें से तीन छात्र नदी में डूब गए. जिनका अभी तक भी कोई पता नहीं लग पाया है.
यमुना नदी में डूबे तीन छात्र, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- मनोहर लाल के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान को पाकिस्तान ने बनाया सबूत, UN को सौंपी रिपोर्ट
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर गोताखोर बुलाए गए. तीनों की तलाश की जा रही है. वहीं गांव के लोग और परिजन भी पता लगते ही मौके पर पहुंचे. सभी गांव वालों ने कई घंटे लापता हुए छात्रों को तलाश की लेकिन अभी हाथ खाली हैं.
कुंजपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ हम मौके पर पहुंचे, प्रशासन को सूचित कर दिया गया है कि गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.