करनाल:बीती 25 मार्च को एम/एस भगवती टैलीकॉम, पटेल मार्किट घरौंडा पर चार-पांच अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में अज्ञात आरोपियों द्वारा उपरोक्त दुकान मालिक को तलवार, चाकू व पिस्तौल के बल पर डराया धमकाया गया और दुकान मालिक व उसके बेटे के साथ मारपीट की गई और दुकान से नगदी लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन दुकान मालिक की सूझ-बूझ से अज्ञात आरोपी नगदी लूटने में असफल रहे और मौका से फरार हो गए.
इस वारदात में दुकान मालिक व उसके बेटे को काफी चोटें भी आई थी. इस संबंध में दुकान मालिक सुभाष चंद गर्ग के ब्यान पर अज्ञात चार-पांच आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए-01 करनाल की टीम को सौंपी गई. टीम द्वारा विश्वनीय साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों लक्ष्य वासी गांव कैरवाली जिला करनाल व विकास वासी बधावाराम कालोनी जिला पानीपत को कैरवाली व पानीपत से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़े- शाहबाद के इस अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं पहन रहे मास्क, लोगों को कोरोना से क्या बचाएंगे?
पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी निकेतन वासी कालरम को गांव कालरम से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में मुख्य आरोपी निकेतन ने खुलासा किया कि वह पहले उपरोक्त दुकान पर नौकरी करता था और वारदात को अंजाम देने से पांच दिन पहले ही उस दुकान से नौकरी छोड़ी थी.
दुकान से नौकरी छोड़ने के बाद आरोपी अन्य आरोपियों के पास नौकरी करने लगा जोकि घरों में बिजली का मीटर लगाने का ठेका लेकर काम करते हैं. मुख्य आरोपी ने बताया कि उसने ही इस लूट की वारदात को अंजाम देने योजना बनाई थी और अपने प्लान में उपरोक्त चारों आरोपियों को शामिल कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक तलवार बरामद की गई है.
ये भी पढ़े- हरियाणा के किसान जल्द कर लें फसलों की कटाई, 16 अप्रैल से हो सकती है बारिश