हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में चोरी की 5 बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - करनाल में चोरी की 5 बाइक बरामद

करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट की टीम ने विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन और मोटरसाईकिलें बरामद की गईं.

Three accused arrested with 5 stolen bikes in Karnal
करनाल में चोरी की 5 बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 10:18 PM IST

करनाल:करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट की टीम ने विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन और मोटरसाईकिलें बरामद की गईं.

आरोपियों रिंकु व विकास को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित चिढ़ाव मोड करनाल से गिरफ्तार किया गया. तीसरे आरोपी विक्की को चोरी की एक मोटर साइकिल सहित इंद्री इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया.

रिमांड के दौरान आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की दो और वारदातों को अंजाम देेने की बात को कबूला. आरोपियों ने बताया कि उन्होने तीनों मोटरसाईकिलों को थाना मधुबन, सेक्टर-32/33 करनाल व थाना सिविल लाइन के इलाके से कुछ समय पहले ही चोरी की थी.

आरोपियों के कब्जे से चोरी की दोनों मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई. आरोपी इससे पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर आए हुए थे.

तीसरे आरोपी विक्की द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की एक और वारदात का खुलासा किया गया. आरोपी ने बताया कि उसने दोनों मोटरसाइकिलों को थाना मधुबन व थाना सिविल लाइन करनाल के एरिया से चोरी की थी. आरोपी के कब्जे से चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर आया हुआ था.

ये भी पढ़ें-करनाल में अवैध हथियार के साथ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details