हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में यमुना का 'तांडव', हजारों एकड़ फसल जलमग्न, कई गांवों में अभी भी बाढ़ - करनाल में बाढ़

करनाल में बाढ़ से लगभग 35 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. हालांकि पानी कम हो रहा है लेकिन फिर भी फसलों को काफी नुकसान है.

flood in karnal

By

Published : Aug 21, 2019, 12:42 PM IST

करनालःहरियाणा की कई नदियां उफान पर हैं. यमुना ने तो जैसे तांडव मचा रखा है. प्रदेश के 4 जिलों के 70 से ज्यादा गांव बाढ़ से जूझ रहे हैं. अकेले करनाल में दर्जनभर गांव जलमग्न हो गए हैं. जहां बचाव कार्य चल रहा है.

करनाल में यमुना का 'तांडव', हजारों एकड़ फसल जलमग्न, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
ये गांव बाढ़ से प्रभावित
  • जप्ती छपरा
  • नबियाबाद
  • डेरा हलवाना
  • रोड़ान
  • सैयद छपरा
  • डब्कोली कलां
  • डब्कोली खुर्द

फसलें हुईं जलमग्न
करनाल में बाढ़ से लगभग 35 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. हालांकि पानी कम हो रहा है लेकिन फिर भी फसलों को काफी नुकसान है. बाकी जब पानी कम होगा तब सही से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि फसलों को कितना नुकसान है.
अभी ऐसे हैं हालात

  • कई गांवों में अभी भी 4 से 7 फीट पानी भरा हुआ है
  • पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और दिल्ली की ओर जा रहा है
  • जहां पानी कम भी है वहां फसल गिर गई है
  • लोगों के घरों में कीचड़ भर गई है
  • HDRF के जवान मोट बोट के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं
  • पानी कम-ज्यादा होने से मोटर बोट चलाने में दिक्कत हो रही है
  • सैयद छपरा से जप्ती छपरा, नबियाबाद और रोड़ान जाने वाली सड़क पर पानी कम हुआ है
  • नागल मॉडल की मुख्य सड़क पर 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है

उपायुक्त ने क्या कहा ?
जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा बताया कि धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है और जल्द ही हालात सामान्य होने के आसार हैं. हालांकि कई गांवों में अभी भी पानी भरा है. जिन जगहों पर पानी भरा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details