करनाल:16 जनवरी से करनाल जिले के 4 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रथम चरण में 10 हजार 700 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करनाल में स्थित केन्द्रीय स्टोर में कोविशील्ड की 4 लाख डोज प्राप्त हुई हैं. यहां से उत्तर भारत में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके हिसाब से करनाल स्टोर से वैक्सीन भेजी जाएगी. हरियाणा के लिए कुरूक्षेत्र में स्टोर बनाया गया है. कुरूक्षेत्र से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.