करनाल: स्मैम स्कीम-2021 के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया था, उन सभी किसानों को कृषि एवं किसान विभाग द्वारा मंजूर कर लिया गया है. करनाल के सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर जगदीश मलिक ने ये जानकारी दी.
750 किसानों ने दिया था आवेदन
उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल पर लगभग 750 किसानों ने आवेदन किया था, जिनमें से 729 किसान अनुदान के लिए योग्य पाए गए. इन किसानों की सूची को उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय कमेटी स्मैम स्कीम करनाल द्वारा भी स्वीकृत कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कैथल में अनुदान पर कृषि यंत्र के लिए 820 किसानों ने किया आवेदन
इन सभी किसानों की सूची सहायक कृषि अभियंता, करनाल के कार्यालय में उपलब्ध है. इसलिए इन किसानों को हिदायत दी जाती है कि अपने-अपने कृषि यंत्रों के बिल 19 फरवरी तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार इन सभी किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन गठित कमेटी द्वारा दिनांक 20 व 21 फरवरी 2020 ब्लॉक वाइज किया जाएगा.
ये कागजात लेकर आना जरूरी
सभी किसान अपने कृषि यंत्र के साथ-साथ जरूरी कागजात जैसे कि आवेदन फार्म, मेरा फसल मेरा ब्यौरा, प्रमाण पत्र, पटवारी रिपोर्ट, बैंक खाते की डिटेल, मशीन के साथ फोटो व अन्य कागजात लेकर अपने-अपने ब्लॉक की अनाज मंडी में पहुंचे. इस बारे में सभी किसानों को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय द्वारा टेलीफोन के माध्यम से भी अवगत करवा दिया जाएगा, ताकि किसानों को अनुदान का लाभ जल्द से जल्द दिया जा सके.
ये भी पढ़ें-अरावली की पहाड़ियों में बसा है 5 हजार साल पुराना एक अनोखा मंदिर, देखिए