हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में रिश्वत लेते जेई और पटवारी गिरफ्तार - स्टेट विजिलेंस ब्यूरो करनाल

करनाल विजिलेंस टीम ने दो अधिकारियों को रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. पहला मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में कार्यरत जेई का सामने आया है, जिन्होंने रिश्वत के नाम पर 50 हजार रुपए लिए हैं और दूसरा मामला एक पटवारी का है जिसने भूमि मापने के एवज में रिश्वत की मांग की है.

Karnal Vigilance Team
करनाल में रिश्वतखोरी

By

Published : Sep 1, 2022, 1:21 PM IST

करनाल : तमाम दावों के बावजूद करनाल में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रिश्वतखोरी बढ़ती जा रही है. विजिलेंस की टीम लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में विजिलेंस की टीम (Karnal Vigilance Team) ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो करनाल (State Vigilance Bureau Karnal) के प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि पहले मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग करनाल (Urban Development Authority Department Karnal) में कार्यरत जेई प्रद्युमन ने 50 हजार रुपए की डिमांड की थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के आधार पर उन्हें रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते (bribery in karnal) हुए काबू किया है.

इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी के करनाल स्तिथि 983-सेक्टर 13 आवास से टीम ने रिश्वतखोरी में लिए गए 19 लाख 93 हजार 100 रुपये भी बरामद किये हैं. दूसरे मामले में सचिन कुमार ने बताया के टीम ने कमालपुर निगधू गांव करनाल (Kamalpur Nigdhu Village Karnal) में कार्यरत पटवारी हरमिंदर वासी को कृषि भूमि को मापने के एवज में रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते हुए करनाल पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की जानकारी हासिल कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details