हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में गरीब प्रवासी मजदूर की सहायता कर रही सामाजिक संस्थाएं - migrant laborers in Karnal

लॉकडाउन के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी–रोटी का संकट पैदा हो गया है. इस आपदा के दौरान गरीब और प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं सामने आ रही हैं.

Social organizations helping poor and migrant laborers in Karnal
Social organizations helping poor and migrant laborers in Karnal

By

Published : Apr 3, 2020, 10:20 PM IST

करनाल:देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेशभर में भी कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहें हैं. इस महामारी के दौर में लोगों के सामने रोजी–रोटी का संकट पैदा हो गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस संकट से निपटा जाए. वहीं संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं.

स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ज्ञानानंद जी महाराज ने लोगों से गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने की अपील की.

उन्होंने बताया कि गीता और श्रीकृष्ण कृपा धाम सेक्टर-9 की तरफ से सेवादारों की सहायता से पुरानी सब्जीमंडी में 1500 लोगों को रोजाना भोजन वितरित किया जा रहा है.

साथ ही नई अनाज मंडी में शाम के समय चाय और रस का वितरण किया जा रहा है. स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण कृपा धाम सेक्टर-9 और श्री कृष्ण गौशाला वार्ड -17 में गरीब और असहाय लोगों को राशन भी वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details