करनाल:देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेशभर में भी कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहें हैं. इस महामारी के दौर में लोगों के सामने रोजी–रोटी का संकट पैदा हो गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस संकट से निपटा जाए. वहीं संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं.
स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ज्ञानानंद जी महाराज ने लोगों से गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने की अपील की.