करनाल:आज रक्षाबंधन के दिन करनाल जेल भी भाई-बहन के इस प्यार का गवाह बनी. जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी तो कई बहनें भावुक हो गई तो कई भाइयों के भी आंसू छलक आए.
नम आंखों से कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
गुरुवार को देश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया. वहीं जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. जिला जेल में सुबह से बहनों के आने की सिलसिला शुरू हो गया था.
जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जेल परिसर में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और अपने भाई के लम्बी उम्र की दुआ की. साथ ही भगवान से दुआ की उस भाई जल्दी ही जेल से बाहर आ जाए. ताकि उसे जेल में आकर अपने भाई को राखी ना बांधनी पड़े.
जेल में एक तरह का वातावरण आज बदला बदला सा था. बहनों को जैसे ही अपने भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई-बहन एक दूसरे को देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी और उसकी सलामती के साथ जल्द ही जेल से बाहर आने की दुआ मांगी.
वहीं जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा के साथ बहनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए. राखी के साथ जेल में मिठाई भी उपलब्ध करवाई गई. बता दे कि करनाल जेल में 2 हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जिनको राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल में पहुंची.