करनाल: सोनीपत जिले के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम सिटी करनाल के ढाबों पर भी स्वास्थ्य विभाग की हलचल बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करनाल के ढाबो पर सैंपलिंग की गई है. जिसमें सात कर्मचारी संक्रमित मिले हैं.
करनाल के ढाबो पर कर्मचारी मिले संक्रमित
गौरतलब है कि रोजाना हजारों लोग हाइवे पर सफर करते हुए ढाबो पर खाना खाते हैं, जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग ढाबो पर काम कर रहे कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए हैं. जिसमें सैनी ढाबे पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला, मयूर ढाबे पर चार, झिलमिल पंजाबी ढाबे पर दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ योगेश शर्मा ने बताया कि ढाबे पर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 48 घंटों के लिए ढाबो को बन्द कर दिया गया है, वहीं अब ढाबो को सैनिटाइज करवाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अन्य ढाबो पर जाकर सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि पता चल सके कि किस ढाबे पर कौन सा कर्मचारी पॉजिटिव है और कौन सा नेगेटिव.