हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वंशवाद पर सीएम का वार, बोले: बापू-बेटा एंड कंपनी ने बहुत कर लिया राज - सीएम की मौजूदगी में भरा नामांकन

जिले से बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सीएम खट्टर भी मौजूद रहें.

नामांकन भरते संजय भाटिया

By

Published : Apr 20, 2019, 6:49 PM IST

करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन के चौथे दिन बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने करनाल लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सीएम खट्टर, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, मंत्री कर्णदेव कम्बोज और पानीपत से विधायक रोहिता रेवड़ी मौजूद रहीं.

क्लिक कर देखें वीडियो

वंशवाद पर सीएम खट्टर का वार
इस दौरान सीएम खट्टर ने वंशवाद पर बोलते हुए कहा कि वंशवाद का जो सिस्टम है बापू-बेटा एंड कंपनी सब मिलकर ही राज करते रहे हैं और जब एक पार्टी से काम नहीं चला, तो दो पार्टियां मिलाकर भी हारा वही परिवार. इधर भी परिवार, उधर भी परिवार, जनता सब जानती है.

कुछ पार्टियों को नहीं मिल रहे उम्मीदवार
वहीं सीएम खट्टर ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी हैं जिसे कैंडिडेट मिल ही नहीं रहे हैं. विडंबना यह है कि वो एक पर हाथ रखते है, दूसरा भाग जाता है और दूसरे पर हाथ रखते हैं, तो तीसरा भाग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details