करनाल:करनाल जिले के नामी अस्पताल श्री हरि में डॉक्टर की लापरवाही से 27 वर्षीय युवक की मौत होने की सूचना है. युवक के परिजनों का आरोप है कि इलाज करने वाले डॉक्टर ने शराब पी रखी थी. जिसकी वजह से युवक को सही से इलाज नहीं मिल पाया, जहां बाद में युवक की मौत हो गई. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ युवक की परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
युवक के परिजनों का आरोप है कि इलाज सही से नहीं मिलने पर युवक की हालत नाज़ुक हो गई. जिसके बाद परिजनों ने युवक को अन्य अस्पताल में रेफर करने के लिए डॉक्टर से गुहार भी लगाई, लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों की गुहार को अनसुना कर दिया. परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल करवाया है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.