हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात - क्राइम का ग्राफ

करनाल में काइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सरेआम पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूट की गई.

पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट

By

Published : Jul 28, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 11:14 AM IST

करनाल: सीएम सिटी में अपराध की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार देर शाम स्पलैंडर बाइक पर सवार 3 नकाबपोश लुटेरों ने नमस्ते चौक स्थित सक्षम फीलिंग पेट्रोल पंप के वर्कर से गन प्वाइंट के दम पर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदमाशों ने फायरिंग भी की जिसमें पेट्रोल पंप पर आए एक ट्रक परिचालक के पैर में गोली लग गई. जिसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

वहीं पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात से हड़कंप मच गया. लूट की सूचना मिलते ही एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए. सीसीटीवी में पूरी लूट की वारदात कैद हो गई.

कैसे दी लूट की वारदात अंजाम?

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नमस्ते चौक स्थित सक्षम फीलिंग स्टेशन पर शाम को अचानक एक स्पलैंडर बाइक पर 3 युवक आए, जिन्होंने मुंह पर काला कपड़ा लपेट रखा था. नकाबपोश 3 युवकों में से एक बदमाश ने बाइक से उतरकर हवा में फायर कर दिया जिससे पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. डर के मारे वर्कर गुलशन नीचे गिर गया और दूसरे युवक ने तेजधार हथियार से गुलशन जो कैश बैग लिए हुआ था, उसकी तनी को काटा, जिससे कैश से भरा बैग नीचे गिर गया जिसे नकाबपोश लुटेरे उठाकर फरार हो गए,

भागते समय एक नकाबपोश लुटेरे ने पीछे फायर कर दिया. एक फायर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने आए चालक के पैर में गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details