करनाल:राष्ट्रीय राजमार्ग-44 करनाल में सबसे व्यस्तम मार्ग है और आजकल यहां पर लूटपाट करने वाला गैंग सक्रिय है. ताजा घटना में कार सवार बाबा ने हिप्नोटाइज (सम्मोहित) कर बहू और ससुर को अपना निशाना बनाया.
दरअसल, शनिवार को ससुर और बहू मोटसाइकिल पर सवार हो बसताड़ा गांव से अपने घर तरावड़ी वापस जा रहे थे. बहू अंजू और ससुर ओमप्रकाश ने बताया कि रास्ते में कार सवार बाबा ने हमसे किसी जगह का पता पूछा और इसी दौरान ही उसने हम पर पाउडर व पानी के छींटे गिराकर हिप्नोटाइज कर लिया.
बाबा के भेष में आए लुटेरों ने बहू और ससुर को हिप्नोटाइज कर लूटे गहने ये भी पढ़ें-पानीपत: फाइनेंसर से फिरौती मांगने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त ने ही मांगे थे पैसे
इसके बाद सारे गहने उतरवा लिए जिसका हमें पता नहीं चल पाया. ससुर ओमप्रकाश ने बताया कि जब तक हम होश संभालते तब तक लुटेरे गहने लूटकर फरार हो चुके थे. इस माले को लेकर मॉडल टाउन चौकी करनाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बाबा की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- झगड़े में बीच-बचाव कराने आए चाचा के बेटों पर चलाई गोली, एक की मौत