करनाल:करनाल यमुनानगर स्टेट हाईवे को लोगों ने अब खूनी स्टेट हाईवे का नाम दे दिया है. लोगों का कहना है कि आए दिन इस सड़क पर भयंकर दुर्घटनाएं होती हैं. कई लोग इस हाइवे पर अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामले की बात करें तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उत्तम नगर की रहने वाली बाइक सवार महिला को कुचल दिया है.
बता दें कि सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.