हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौके पर ही मौत - करनाल सड़क हादसा महिला मौत

करनाल-यमुनानगर स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road accident on Karnal-Yamunanagar State Highway: Woman dead, husband injured
करनाल-यमुनानगर स्टेट हाइवे पर सड़क हादसा: महिला की मौत, पति घायल

By

Published : May 1, 2021, 9:02 AM IST

करनाल:करनाल यमुनानगर स्टेट हाईवे को लोगों ने अब खूनी स्टेट हाईवे का नाम दे दिया है. लोगों का कहना है कि आए दिन इस सड़क पर भयंकर दुर्घटनाएं होती हैं. कई लोग इस हाइवे पर अपनी जान गंवा चुके हैं. ताजा मामले की बात करें तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उत्तम नगर की रहने वाली बाइक सवार महिला को कुचल दिया है.

बता दें कि सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, तीन थे एक ही परिवार से

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:करनाल में बाइक सवार दंपत्ति को ट्राला ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details