हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल के चोरपुरा में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, मौके पर मौत - karnal latest news

सीएम सिटी करनाल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. चोरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल दिया. ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

http://10.10.50.70//haryana/22-August-2022/hr-kar-03-dead-in-accident-pkg-7204690mp4_22082022164819_2208f_1661167099_270.jpg
road accident in karnal

By

Published : Aug 22, 2022, 5:11 PM IST

करनाल: गांव चोरपुरा में दर्दनाक हादसा (road accident in karnal chorpura) सामने आया है. 35 वर्षीय महिला मुकेश रानी को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. ट्रैक्टर में बजरी लोड थी और महिला को कुचलते हुए निकल गया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतक महिला के परिजन ऋषिपाल ने बताया कि गांव चोरपुरा की रहने वाली मुकेश रानी खेतों से वापस लौट रही थी. जब वो सड़क पार करने लगी तो बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर के नीचे आने से महिला का शरीर दो हिस्सों में कट गया. परिवार वालों ने पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

हादसे में महिला की मौके पर मौत.

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कदम ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली घटनास्थल पर आकर जांच की. इस हादसे में मुकेश रानी नामक महिला की मौत हो चुकी है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details