करनाल:राम देव राइस मिलर द्वारा करोड़ों रुपये के घोटाले में शनिवार को मिल मालिक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. कोर्ट ने आरोपी को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया है. इकोनॉमिक सेल इस मामले की जांच कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार कई बैंकों, सेलर मालिकों का करीब 600 करोड़ रुपये का राइस घोटाला कर आरोपी नरेश एक साल पहले दुबई में जाकर छिप गया था. बाद में पीड़ितों द्वारा इसके खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए. वहीं जिला खाद्य विभाग द्वारा भी करोड़ों रुपये की वसूली करने का मामला दर्ज किया गया था. अब पुलिस अलग-अलग मामलों की जांच में जुटी हुई है.