करनाल: सीएम सिटी करनाल के मॉडल टाउन में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई. महिला घर में अकेली रहती थी और देर रात किसी काम से छत पर गई, लेकिन छज्जा गिरने से महिला नीचे गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पड़ोसियों ने महिला के परिवार वालों को जानकारी दी गई, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते करनाल में रहने वाले महिला के भाई ने आने से मना कर दिया. वहीं इसके बाद सोनीपत में रहने वाले महिला के बेटे को जानकारी दी गई. महिला रिटायर्ड टीचर थी जो तलाक के बाद अकेली रहती थी.